पांच दहेज लोभी यों के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज
पांच दहेज लोभी यों के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज

पांच दहेज लोभी यों के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज

शाहबाद/रामपुर 5 दहेज लोभी के नाम से मुकदमा दर्ज कराया लगभग 4 वर्ष पहले मोहिनी पुत्री गज राम सिंह की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रवीश कुमार के साथ शाहजहांपुर से हुई थीl गज राम सिंह ने अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान दहेज दिया लेकिन दहेज लोभी उस मोहिनी को आए दिन परेशान करते रहते थे और उसके साथ मारपीट भी करते रहते थे बार-बार दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे l

दहेज में ₹200000 नगद व एक सेंट्रो कार की डिमांड करते थे पीड़िता अधिक परेशान होकर उसने अपने मायके शाहाबाद मोहल्ला कानूनगो यान में अपने पिता गज राम सिंह को सूचना दी, गज राम सिंह अपनी पुत्री मोहिनी को अपने घर शाहबाद ले आए और अपनी पुत्री मोहिनी को लेकर बीते दिन शाहबाद कोतवाली में ले आया और 5 दहेज लोभी के नाम से मुकदमा दर्ज कराया l

मुकदमा दर्ज कराने में सास कमला, ससुर लालाराम, पति रवीश कुमार व दो देवर दिलीप, अजय के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया l

दहेज में ₹200000 नगद व एक सेंट्रो कार की डिमांड करते थे पीड़िता अधिक परेशान होकर उसने अपने मायके शाहाबाद मोहल्ला कानूनगो यान में अपने पिता गज राम सिंह को सूचना दी, गज राम सिंह अपनी पुत्री मोहिनी को अपने घर शाहबाद ले आए और अपनी पुत्री मोहिनी को लेकर बीते दिन शाहबाद कोतवाली में ले आया और 5 दहेज लोभी के नाम से मुकदमा दर्ज कराया l

मुकदमा दर्ज कराने में सास कमला, ससुर लालाराम, पति रवीश कुमार व दो देवर दिलीप, अजय के खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here