चेयरमैन ने नवनिर्मित पत्रकार वेल्फेयर एसोसिएशन का किया सम्मान

चेयरमैन ने नवनिर्मित पत्रकार वेल्फेयर एसोसिएशन का किया सम्मानसम्वाददाता महफ़ूज़ हुसैन

सैफनी/आज सैफनी चेयरमैन फैज़ान खान ने अपने आवास पर सभी सम्मानित पत्रकारों से नगर मैं चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा की आने वाली योजनाओ के वारे मैं भी बात की.

चेयरमैन फैज़ान खान ने सैफनी के सभी सम्मानित पत्रकारों की नबनिर्मित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष गुलशाद भाई व महासचिव नईम आज़ाद भाई कोषाध्यक्ष रामसेवक रस्तौगी भाई, इरफान खान, पंकज जोशी, महफूज़ वारसी, सिंहराज सागर, अरविन्द मौर्य का अपने आवास पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।