एसपी ने शहर में संदिग्ध लोगों व वाहनों के ख़िलाक चलाया सघन चैकिंग अभियान।
चैकिंग में पुलिस कर्मियों के वाहनों के भी किए गए चालान।
एसपी ने वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्दों को भी हटवाया।
रामपुर(मुजाहिद खान): सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम लगातार चैकिंग अभियान चला रहे हैं।वहीं एसपी ने शहर क्षेत्र में भ्रमण कर स्टार चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के ख़िलाक सघन चैकिंग अभियान चलाया।

जिसमें वाहन चालकों से वार्ता की और बिना सीट बेल्ट एवं बिना हेलमेट के आने-जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं बिना मास्क लगाये लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी तथा वाहनों पर लिखे जातिसूचक शब्दों को भी हटवाया गया।

चैकिंग में पुलिस कर्मियों के वाहनों के भी चालान किए गए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)