प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।

33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।

मेले में 3552 मरीजों में
1467 पुरुष,1656 महिलाओं एवं 429 बच्चों का चिकित्सीय परामर्श एवं किया गया उपचार।

रामपुर(मुजाहिद खान): शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का जिले में 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजन किया गया।मेले में 3552 मरीजों में 1467 पुरुष,1656 महिलाओं एवं 429 बच्चों को चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार किया गया।

मेलों में प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आयुष विभाग,आईसीडीएस विभाग एवं आईएमए का भी सहयोग प्राप्त हुआ।कुल 123 मरीज ऐसे चिन्हित किए गए जिन्हे विशेष जांच व उपचार की आवश्यकता थी,उन्हे उच्चीकृत केन्द्र संदर्भित किया गया।खून की कमी के 196,श्वांस रोग के 185,डायबिटीज के 178,उदर रोग के पीड़ित 307,चर्म रोग के 75 एवं टी0बी0 के 81 मरीजों का उपचार किया गया
कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क व सेनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखा गया साथ ही मेलों में बनी कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया एवं बचाव के उपाय बताये गये।इसके साथ ही 417 गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।स्वास्थ्य शिविरों में अयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के 269 ई-कार्ड बनायें गये।727 मरीजों की खून की जाँच की गयी।जिन मरीजों में खून की कमी पायी गयी उन्हें आयरन फॉलिक एसिड की टैबलेट वितरित करायी गयीं।
सभी आरोग्य मेलों में लाभार्थियों को कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव हेतु सावधानियों से अवगत कराते हुए साबुन-पानी से हाथ धोने की विधि की जानकारी दी गयी।
इस प्रकार के मेले का आयोजन जिले में प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here