सी 0डी0 ओ0 की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
मुस्तफा अली
शाहबाद (रामपुर) नव वर्ष 2025 के पहले माह का पहला शनिवार होने पर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सी0 डी0 ओ0 नंदकिशोर कलाल ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 शिकायतें आईं जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। बाकि की शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप दिए गए और उन्हें सीडीओ द्वारा सख्त निर्देश भी दिए गए कि शीघ्रातिशीघ्र सभी शिकायतों का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट अवश्य भेजें।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ नंदकिशोर कलाल के साथ-साथ उप जिलाधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार हरीश जोशी, खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी फोटो लाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मोहित रस्तोगी, बिजली विभाग एसडीओ महेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुष्पेंद्र सिंह के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।