निर्माणाधीन पंचायत घर निर्माण का जांच करते उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता
निर्माणाधीन पंचायत घर निर्माण का जांच करते उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता

निर्माणाधीन पंचायत घर का किया निरीक्षण कमियां पाए जाने पर रुकवाया निर्माण, कार्रवाई को दिये आदेश

शाहबाद रामपुर क्षेत्र शाहबाद के ग्राम ठिरिया सालेपुर में काफी दिनों से पंचायत घर का निर्माण चल रहा है जिसका उप  जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने निर्माणाधीन पंचायत घर का औचक निरीक्षण किया l

जिसमें परीक्षण के दौरान पाया  ढ़ोला क्षतिग्रस्त था और निर्माण अत्यंत खराब निर्माण सामग्री के साथ व मानक के अनुसार नहीं पाया गया l

पीला ईट का प्रयोग हो रहा था व अधिक बालू की चिनाई की जा रही थी इस पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और निर्माण तत्काल रुकवाया गया l ढोला अपने आप गिरता पाया गया l

इस पर खंड विकास अधिकारी को तुरंत निर्माण की जांच कर नए l सिरे से गुणवत्तापूर्ण सामग्री से निर्माण कराने की आदेश दे दिए और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here