उप जिलाधिकारी ने शाहबाद व कस्बा सेफनी में अलाव व रेन बसेरा का किया औचक निरीक्षण
उप जिलाधिकारी ने शाहबाद व कस्बा सेफनी में अलाव व रेन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

शाहबाद रामपुर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने कस्बा सैफनी मे अलाव का मुख्य चौराहे पर दो अलाव सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आने जाने वाले राहगीरों के लिए अलाव जलवाये जिससे कोई आदमी एवं राहगीर को किसी प्रकार की ठंड का सामना नहीं करना पड़े उप जिलाधिकारी ने शाहबाद व कस्बा सेफनी में अलाव व रेन बसेरा का किया औचक निरीक्षणl

उप-जिलाधिकारी
उप-जिलाधिकारी

इसके साथ साथ तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार के साथ सैफ़नी क्षेत्र के ग्राम कासम नगला व भजनपुर में गरीब एवं निराश्रित लोगों को कंबल वितरण किया गया l

इसके साथ साथ शाहबाद में रामपुर तिराहे पर बनाए गए रेन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति प्रवासित नहीं था व नगर पंचायत के नगर के क्षेत्र शाहाबाद के मोहल्ला मंगोली व मोहल्ला भीतर गांव में तहसीलदार व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ अलाव का आकस्मिक निरीक्षण किया l

तहसीलदार व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अलाव का निरीक्षण किया गया तहसील की ओर से चिन्हित स्थानों के सापेक्ष छह स्थानों पर तथा नगर पंचायत के और से चिन्हित 71 स्थानों में से सात स्थानों पर अलाव जलते हैं पाए गए नगर पंचायत कर्मचारियों को ओगी अलाव की आवश्यकता अनुसार वास्तविक संख्या निर्धारित करनी व निर्धारित स्थानों पर अलाव जलाने हेतु निर्देश दिए गए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here