लोकेशन : कानपुर की सीसामऊ विस. सीट पर मतदान के दौरान का नज़ारा Voter- पुलिसकर्मी से.. तुम्हें राइट नहीं है, वोटर आईडी चेक करने का? यह चुनाव आयोग का आदेश है। पुलिसकर्मी का जवाब:- हमारा राइट है चेक करने का। यह वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद चुनाव आयोग ने 2 पुलिस वालो को सस्पेंड कर दिया है।