सुबह से इंतेज़ार करते कार्यकर्ताओं के हाथ लगी मायूसी।
कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही अखिलेश हुए रवाना।
रामपुर(मुजाहिद खान) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचे थे और आजम खान के आवास पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर अखिलेश यादव ने जौहर विश्वविद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।इसके बाद सपा कार्यालय दारुल अवाम पर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम था जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में जोश था और अपने नेता का स्वागत करने के लिए पूरे जिले से सुबह 10 बजे से ही कार्यालय पर जुटना शुरू हो गए थे।
और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए फूल मालाओं और गुलदस्ते के साथ तैयारी कर रखी थी।जिसको लेकर पूरे जिले से चार से पांच हजार कार्यकर्ता सपा दफ्तर पर जमा थे जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।जबकि अखिलेश यादव के कार्यक्रम के अनुसार आजम खान के आवास से जौहर यूनिवर्सिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हमसफर रिजॉर्ट्स में खाने के कार्यक्रम के बाद सपा कार्यकर्ताओं से मिलने का सपा दफ्तर दारुल आवाम में कार्यक्रम था।जिसको लेकर सपा कार्यकर्ता बेचैनी से इंतेजार में बैठे रहे।
लेकिन अखिलेश यादव आजम खान के आवास से जौहर यूनिवर्सिटी में प्रेस वार्ता कर हमसफर रिसॉर्ट में खाने के कार्यक्रम में शामिल होकर काफिले के साथ सीधे बरेली के लिए रवाना हो गए।जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी मायूसी छा गई और उदासी हाथ लगी।कार्यकर्ता अखिलेश यादव से हाथ हिला कर उनका अभिनंदन भी करने में महरूम रह गये।
और कई घंटे इंतेजार करते रह गए जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी भी थी और मायूसी भी।साथ ही कार्यकर्ताओं को कहना था की पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के रामपुर आने की खबर पर पूरे जोश ओ खरोश से पिछले 2 दिन से ही सैकड़ों कार्यकर्ता तैयारियों में लगे थे लेकिन सारी तैयारियां धरी रह गईं और लम्बा इंतेज़ार और अखिलेश यादव का न आना न सिर्फ कार्यकर्ताओं को निराश कर गया बल्कि अपने कायद आज़म खान की कमी को महसूस करा गया।
जिस पर कार्यकर्ताओं को पिछले लगभग एक साल से जेल में बन्द आज़म खान और परेशानियों से जूझते परिवार से मिलने आना अखिलेश यादव की सिर्फ औपचारिकता ही नज़र आई।और अपने से बेहतर और तवज्जो वाले आस पास के जिलों के नेता,कार्यकर्ता और चंद लोग ही नज़र आए जो अखिलेश यादव के काफिले के साथ ही आवास,जौहर यूनिवर्सिटी और हमसफर रिज़ॉर्ट में भी इर्द गिर्द ही नज़र आते रहे?