आपसी समन्वय से शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से कराएं पालन:डीएम
जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम और उससे बचाव के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक।
रामपुर(मुजाहिद खान): जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में बर्ड फ्लू की रोकथाम और उससे बचाव के लिए पशुपालन विभाग,वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराएं।
जनपद में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के नेतृृत्व में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार मोबाइल नम्बर 9758491105 तथा पशु चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा मोबाइल नम्बर 7983872446 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।इसके साथ-साथ प्रत्येक तहसील में सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी के नेतृृत्व में रैपिड रिस्पोंस टीम भी गठित की गई है जो सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों में किसी पक्षी की अस्वाभाविक मृृत्यु की पुष्टि होने पर मौके पर पहॅुचेगी और निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार मृृत पक्षी में बर्ड फ्लू के सामान्य लक्षण मिलने की दशा में उस मृत पक्षी को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा।
शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बर्ड फ्लू से बचाव के लिए आमजन को सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए है।साथ ही विभिन्न जलाशयों के आस-पास आने वाले प्रवासी पक्षी एवं कुक्कड़ फार्मों पर भी फ्लू के दृष्टिगत निगरानी रखी जायेगी।पोल्ट्री फार्मों पर साफ-सफाई के साथ-साथ बायो सिक्योरिटी भी रखनी होगी।जारी गाइड लाइन के अनुसार फ्लू से बचाव के लिए पर्याप्त सावधानियों के साथ ही आमजन में अफवाहों के आधार पर अनावश्यक भय न फैलने पाए,इसके लिए भी स्पष्ट किया गया है कि मांस व अण्डोें को 70 डिग्री सेन्टीग्रेट या उससे ऊपर तापमान पर पकाकर खाना सुरक्षित है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।