रामपुर / आधी रात को 2:00 बजे हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता की समस्याओं को लेकर आज अधिशासी अभियंता से नवाब गेट बिजली घर जाकर अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियां ने मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर जनता की समस्याओं से अवगत कराया,

इस अवसर पर अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियां ने कहा कि सर्दी के कारण लोग अपने कमरों के खिड़की दरवाजे बंद करके सो जाते हैं और ठीक आधी रात के समय बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद कर दी जाती है, जिससे चोरी का खतरा बढ़ जाता है,

उन्होंने कहा कि रात के बजाय जो भी बिजली कटौती करना हो बिजली विभाग उसे दिन में कर ले लेकिन रात की बिजली कटौती से जनता में बेहद खौफ का माहौल है, उन्होंने कहा कि कुछ संविदा कर्मी बिना किसी आदेश के लोगों के घरों की छत पर चढ़कर बिजली की लाइनें काट रहे हैं, लोगों को धमका रहे हैं,

उन्होंने कहा कि मुहल्ला नालापार पर जब इस तरह की घटना हुई तो हमने क्षेत्रीय अवर अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें इस कार्यवाही की जानकारी नहीं है, विक्की मियां ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि बिजली विभाग के संविदा कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू हैं और उन्हें किसी के आदेश की कोई जरूरत नहीं है,

इस अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने कहा कि इस समय रामपुर की जनता अगर किसी विभाग के कारण परेशान है तो वह बिजली विभाग है, उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के दो-दो लाख रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं, जिन्हें देने में वह असमर्थ हैं,

उन्होंने कहा कि आज हमने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जनता के अधिक बिल ना भेजे जाएं और उन दोषी मीटर रीडरो के विरुद्ध कार्यवाही की जाए जो बिना मीटर चेक किए अनुमान के आधार पर बिल बना रहे हैं, इस अवसर पर आमिर कुरेशी, नजमी ख़ान, फेज कुरैशी, शादाब खां आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here