डीएम,एसपी ने किया सरकारी जमीन का निरीक्षण ,रुके सौंदर्य करण को जल्द पूरा करने को दिए निर्देश
संवाददाता मुस्तफा अली
शाहबाद( रामपुर)जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या शंकर मिश्रा के साथ शाहबाद क्षेत्र में सौंदर्य करण के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और ढकिया चौराहे पर नगर पंचायत की जगह पर बनी दुकान को हटाने का निर्देश भी अधिशासी अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चौराहे के सौंदर्यकरण के साथ-साथ बिलारी चौराहे से नगर पंचायत तक बनने वाली अधूरी पड़ी सड़क का निरीक्षण किया और उसे शीघ्र सीसी रोड डालकर दोनों तरफ प्लांट्स लगाकर उसे सूचित किए जाने के निर्देश भी अधिशासी आधिकारी को दिए।
उसके पश्चात जिलाधिकारी सैफनी पहुंचे और सैफनी चौकी भवन में चल रहे थाने के लिए अलग जगह का भी निरीक्षण किया और बताया कि सैफनी थाना जब अपनी अलग इमारत में शिफ्ट हो जाएगा तो लोगों को न्याय दिलाने में काफी सुगमता रहेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह, अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा पति वसीम खान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उप निरीक्षक आदेश कुमार सहित अनेकों अधिकारी मौजूद रहे।