काकोरी में डबल मर्डर: सिपाही ने पत्नी के प्रेम संबंध के शक में दो दोस्तों की हत्या की
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखीमपुर पुलिस में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के शक में अपने दो दोस्तों, मनोज और रोहित की बेरहमी से हत्या कर दी।
पत्नी के जरिए बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला है कि सिपाही ने पहले अपनी पत्नी को दो टूक कह दिया कि या तो वह उसके साथ रहे या मनोज के पास चली जाए। पत्नी ने पति को चुना, जिसके बाद सिपाही ने उसे मनोज को एकांत में बुलाने के लिए कहा। पत्नी ने ऐसा ही किया, लेकिन मनोज अकेला नहीं आया। रोहित भी उसके साथ था। इस पर सिपाही ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मनोज पर 18-20 वार, रोहित को एक वार में मौत
सूत्रों के मुताबिक, सिपाही ने मनोज पर 18 से 20 बार वार किए, जबकि रोहित पर एक ही वार में जान ले ली। पुलिस को शक है कि इस हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
चार गिरफ्तार, जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने सिपाही महेंद्र कुमार, उसकी पत्नी और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या की इस साजिश में और लोग तो शामिल नहीं थे।