नीमा के अध्यक्ष पद पर डॉ0 जी एस चड्डा और डॉ0 अब्दुल सलाम का सचिव के लिए हुआ चयन।
नीमा के अध्यक्ष पद पर डॉ0 जी एस चड्डा और डॉ0 अब्दुल सलाम का सचिव के लिए हुआ चयन।

नीमा के अध्यक्ष पद पर डॉ0 जी एस चड्डा और डॉ0 अब्दुल सलाम का सचिव के लिए हुआ चयन।

रामपुर(मुजाहिद खान): नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए एक निजी होटल में मीटिंग हुई।जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहे।
नीमा मीटिंग की अध्यक्षता डॉ 0 वी वी शर्मा ने की और नीमा के सचिव डॉ मोहम्मद अब्दुल सलाम ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।इसके साथ ही नीमा की पिछले साल की रिपोर्ट पेश की गई और नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर जी एस चड्डा ने सभी का धन्यवाद करते हुए नीमा के नए अध्यक्ष के चयन का ऐलान किया।जिस पर जिलेभर से आए नीमा के सदस्यों ने एकमत होकर एक बार फिर डॉक्टर जी एस चड्डा को अध्यक्ष और डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल सलाम को नीमा रामपुर का सचिव चुना।इस तरह सभी सदस्यों ने एकमत होकर चयन किया।जिस पर मीटिंग के अंत में अध्यक्षता कर रहे डॉ वी वी शर्मा ने डॉक्टर जी एस चड्डा को अध्यक्ष और डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल सलाम का सचिव के लिए चुने जाने का ऐलान किया।जिसका सभी सदस्यों ने मुबारक बाद देते हुए स्वागत किया।
इस मीटिंग में डॉक्टर अजय शुक्ला,डॉ0 पवन शुक्ला,डॉ0 ए के श्रीवास्तव, डॉ0 शोएब खुर्शीद,डॉ0 खालिद हसन,डॉ सैफूर रहमान,डॉ0 नीरज श्रीवास्तव,डॉ0 काशिफ,डॉ0 अर्पित गुप्ता,डॉ0 ए के गुप्ता,डॉ 0 मोहम्मद अनीस,डॉ0 मोहम्मद यूनुस,डॉ0 दीपांशु गुप्ता,डॉ0 हिमांशु,डॉ0 बुशरा,डॉ0 दानिश,डॉ0 एस एम सक्सैना,डॉ0 गुंजन अग्रवाल,डॉ0 मीनू अग्रवाल,डॉ0 अखलाक अहमद खान,डॉ0 अनवारुल हसन,डॉ0 जतिन अरोरा,डॉ0 इलियास,डॉ0 असद रहमानी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here