
कोरोना काल के चलते 11 माह बाद गाइडलाइन मिलने पर मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधकों ने एक बैठक का आयोजन किया
शाहबाद/रामपुर कोरोना काल के चलते स्कूलों को लगभग 11 माह के बाद सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने की गाइडलाइन आने पर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधकों ने स्कूल खोले जाने को लेकर मान्यता प्राप्त प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान की अध्यक्षता में उनके विद्यालय जनहित कमला ईडन गार्डन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मान्यता प्राप्त प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान ने अपनी इस बीच वार्ता में कहा कि अब सरकार के स्कूल खोलने की गाइडलाइन आ गई है जिसको ध्यान में रखते हुए सारे मानकों को, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी एवं सैनिटाइजर का प्रयोग को पूरा करने की कोशिश करते हुए विद्यालयों को संचालन करना है और विद्यालय में बच्चों के आने से पहले अभिभावक की सहमति लिखित रूप में फार्म भरना आवश्यक हैl
इसके साथ साथ सभी विद्यालय प्रबंधकों से कहा कि कोई भी स्कूल एवं प्रबंधक पर किसी भी प्रकार का कोई भी नाजायज दबाव बनाता है तो उस समस्या का डटकर मुकाबला करना है और किसी विद्यालय पर ज्यादती नहीं होने देंगे इसके लिए हम एकजुट होने को हमेशा तैयार रहेंl
इस मीटिंग में राजेश चौहान के साथ साथ प्रबंधक मोहम्मद आजम, राजीव भटनागर, मुस्तफा अली एडवोकेट, अनिल भटनागर, मोहम्मद फरीद आदि मौजूद रहे l