नगर में आधार केंद्र न होने के कारण लोग राशन कार्ड की ई-केवाईसी से हो रहे हैं बंचित
सम्वाददाता: महफ़ूज़ हुसैन
सैफ़नीI(जदीद न्यूज) नगर पंचायत सैफ़नी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के राशन धारकों की ई-केवाईसी जिस तीव्र गति से हुई थी, उसके पश्चात भी अभी ई- केवाईसी 100% तक नहीं हो पाई है।
केंद्र सरकार ने भी इसकी अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई है। अब ई- केवाईसी की अंतिम तिथि फ़रवरी माह 2025 तक की गई है। परंतु अभी भी कुछ राशन डीलर्स के यहां ई-केवाईसी 90% से 95% तक ही हो पाई है ।
इसके कई कारण हैं, एक कारण यह है कि राशन धारकों के बच्चों यह स्वयं के आधार पत्रों की बायोमेट्रिक समय से नहीं हो पाई है । इसका एक कारण यह भी है कि नगर पंचायत एवं सामीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी सरकारी आधार केंद्र नहीं है। कई बार आधार अपडेट करवाने के लिए लोग बाहर जाते हैं और एक मोटी रकम देकर आते हैं ।
बहुत से निर्धन व्यक्ति ग़रीब बेचारे अपने आधार पत्रों को अपडेट नहीं करा सके। गरीब जनता बेचारी रामपुर बिलारी शाहबाद जाकर पूरे पूरे दिन लाइन में लगकर एक ई-केवाईसी करने को मजबूर है और कहीं-कहीं आधार केंद्र पर महीनों के बाद नंबर आ रहा है।
नगर पंचायत सैफ़नी वासियों का कहना है कि सैफ़नी में भी एक या दो आधार केंद्र सरकार को प्रदान करने चाहिए जिससे जनता को राहत प्राप्त हो सके।