आदर्श समाज की स्थापना के लिए आदर्श परिवार का होना अनिवार्य:अहमद अज़ीज़

जमात ए इस्लामी हिन्द 18 से 28 फरवरी तक चलाएगी,सशक्त परिवार,सशक्त समाज व विरासत क़ानून क्रियान्वयन अभियान।

रामपुर(मुजाहिद खान): जमात-ए-इस्लामी हिंद सशक्त परिवार,सशक्त समाज व विरासत कानून क्रियान्वयन अभियान 18 से 28 फरवरी तक चलाएगी।
जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पश्चिम के अध्यक्ष अहमद अज़ीज़ खान ने प्रेस वार्ता में कहा कि आदर्श समाज की स्थापना के लिए आदर्श परिवार का होना अनिवार्य है क्योंकि परिवार ही समाज के बुनियादी व्यवहारिक और संरचनात्मक इकाई होता है।यदि हम अपने भारतीय समाज की परिवारिक स्थिति को देखें तो कई पहलुओं से इसमें सुधार की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी हिन्द आज 18 फरवरी से यह अभियान 28 फरवरी तक चलाएगी। कहा कि अफसोस इस पर है कि शरीयत ने विरासत में जो आदेश हमें दिए हैं हमारा समाज उस से दूर है। इस अभियान के द्वारा हिंदुस्तान के लोगों को जागरूक किया जाएगा। इंसान अगर शरीयत के मुताबिक जिंदगी गुज़ारता है तो बहुत सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं।कहा कि लॉकडाउन में खानदानी झगड़े बहुत बड़े हैं। यूरोपीय देशों की तरह हमारे समाज में भी नौजवान उसी में ढलते जा रहे हैं। कहा कि बग़ैर बच्चे का खानदान,दहेज़ उत्पीड़न,घरेलू हिंसा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।हमें ऐसी चीज़ो से बचना चाहिए।मुल्क के लोग भी इसी तहज़ीब का स्वागत करते हैं।आज़ादी का नारा लगाते हैं वह भी शादी ब्याह के बंधन से बंधना नहीं चाह रहे हैं।जमात ए इस्लामी हिन्द दूसरी सोसाइटियों और लोगों को भी इस में जोड़ेगी। अगर खानदान मजबूत हैं तो समाज भी मजबूत होगा। जमात ने इसका बीड़ा उठाया है और बड़े समाज तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।इन अभियानों के दौरान बड़ी संख्या में फोल्डरों व पुस्तकों का वितरण,व्यक्तिगत और सामूहिक मुलाकातें,स्कूल/कॉलेज कार्यक्रम,निबन्ध प्रतियोगिता,सेमिनार,विचार गोष्ठी,खुतबाते जुमा,आम सभा, नुक्कड़ सभा,प्रेस वार्ता एंव सभी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा।
अहमद अज़ीज़ खान ने कहा कि मीडिया समाज से बुराइयों को दूर करने में अहम रोल अदा करता है।
इस अवसर पर सेक्रेटरी हल्का मौलाना अतीक अहमद इसलाही ने कहा कि इस मुहिम को कामयाबी दिलाना सभी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिन्द सलीम उल बारी और मौलाना अब्दुल सलाम बस्तवी व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here