किसान नेता वी एम सिंह ने किया तंज़ीम इत्तेहाद ए मिल्लत का दिल्ली बॉर्डर पर स्वागत।
रामपुर(मुजाहिद खान): कृषि बिल के विरोध में बिल वापस लिए जाने को लेकर 50 दिन से ज़्यादा से आंदोलन कर रहे किसानों के बीच दिल्ली गाज़ियाबाद बॉर्डर पहुँचे तंज़ीम इत्तेहाद ए मिल्लत के पदाधिकारियों का आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता भारतीय किसान मज़दूर संगठन के सयोंजक वी एम सिंह ने जोरदार स्वागत किया।
किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए बीते दिन तंज़ीम इत्तेहाद ए मिल्लत के बैनर तले सैकड़ों किसान और पदाधिकारी कारो ओर बसों से गणेशघाट पर एकत्र हुए जिसका नेतृत्व बाबा अनूप सिंह ने करते हुए दिल्ली गाज़ियाबाद बार्डर के लिए रवाना हुए।ये काफिला जब गाज़ीपुर बार्डर पर पहुँचा तो किसानों का आंदोलन कर रहे किसान नेता वी एम सिंह और उनके साथियों से तंज़ीम इत्तेहाद मिल्लत के अध्यक्ष शाह फरहत जमाली और बाबा अनूप सिंह का गले लगाकर स्वागत किया।
इसके बाद किसानों के मंच से तंज़ीम के अध्यक्ष शाह फरहत जमाली ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों के खिलाफ काला कानून बनाकर उन्हें जिस दर्द और तकलीफ में मुब्तिला किया है उसी दर्द और तकलीफ का एहसास करके हम यहां रामपुर से आपके बीच पहुँचे है ताकि हम इस गूंगी बहरी हुकूमत को सुनाए की हम भी किसान है और किसानों के पसीने से पैदा होने वाले अन्न खाकर जीते है।इसीलिए हम हुकूमत से ये मांग करते है इस काले कानून को वापस ले नही तो हम भी हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है,कहा कि हमारे बुज़ुर्गों ने इत्तेहाद के साथ इसलिये भारत को आज़ाद नही कराया था कि तुम अडानी अम्बानी के हाथो देश बेच दो लेकिन हमारा ये हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई का इत्तेहाद ऐसा नही होने देगा,ये सुनकर ‘आवाज़ दो हम एक है’ के नारो से समा गूँजने लगा।
तंज़ीम के जनरल सेक्रेटरी मौलाना असलम जावेद क़ासमी ने कहा कि जुल्म ज्यादा दिन नही रहता।सरकार को होश में आना चाहिए किसानो की मांगे मानकर अपना बड़ा दिल दिखाना चाहिए,जमीयत के सेक्रेटरी मौलाना अंसार ने कहा आंदोलन में मौजूद मां और बहनो की तकलीफ को सरकार समझे नहीं तो इनकी दुआए अर्श वाले ने सुन ली तो सब खत्म हो जायेगा।
किसानों के नेता सरदार लखविन्दर सिंह ने रामपुर से पहुँचे तंज़ीम इत्तेहाद ए मिल्लत के पदाधिकारियों और सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि किसानो के आंदोलन में आपके शरीक होने से किसानों में नई ऊर्जा आई है।
इस दौरान तंज़ीम के उपाध्यक्ष असलम हसन ख़ां,नायाब सज्जादा फहद जमाली,हाजी ज़फर ख़ां,मुफ्ती तैयब,मौलवी फुरकान,आमिर खा,आसिम ख़ां,वजाहत ख़ां,सलमान ख़ां, मौलाना अथर जमाली,आरिफ जमाली,एडवोकेट ज़मीर रिज़वी,मौलाना तालिब,सय्यद मोनिस,शहर अध्यक्ष मोहम्मद रेहान ख़ां आदि मौजूद रहे।