किसानों ने पूरे जिले में तीनों कृषि बिलों की प्रतियां जलाकर मनाई होली।
किसानों ने पूरे जिले में तीनों कृषि बिलों की प्रतियां जलाकर मनाई होली।

किसानों ने पूरे जिले में तीनों कृषि बिलों की प्रतियां जलाकर मनाई होली।

रामपुर(मुजाहिद खान):कृषि बिल के विरोध में डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने पूरे जिले में कृषि बिल की प्रतियां जलाकर रोष प्रकट किया।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और‌ कृषि बिल की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।जिसको लेकर जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि बिल वापसी नहीं घर वापसी नहीं।इसी के विरोध में रामपुर जिले में 680 ग्राम पंचायतें हैं और 64 न्याय पंचायतें हैं इन सभी में कृषि बिल की प्रतियां जलाकर होली मनाई और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया और विरोध जारी रहेगा।कहा कि इसके अलावा कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है उसमें सारे उन्हीं के लोग हैं इसमें कोई भी सह प्रतिनिधि नहीं रखा गया है।सरकार से कह दिया है कोर्ट ने बिल नहीं बनाया है बिल आपने बनाया है यह वापस लेना है जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा।इसके साथ ही 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाएगा जिसके लिए गांव-गांव घूम रहे हैं और 23 तारीख की शाम को ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और राजपथ पर तिरंगा लेकर निकलेंगे।
इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह जिला महासचिव भाकियू,छिद्दा भाई तहसील अध्यक्ष,मोहम्मद मुस्तकीम,विनोद कुमार,नरोत्तम सिंह,राम अवतार सिंह,रामप्रकाश,रामगोपाल,रूपचंद,डोरीलाल,खेमकरण,सतपाल सिंह,बंटी मास्टर,रईस अहमद,शरीफ अहमद,ठाकुर अनिल कुमार,ठाकुर जगतपाल सिंह,बाबूराम,गोविंदराम,शरीफ,रिजवान,मुराद अली समीर अली आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here