किसानों के समर्थन में जमा हुआ किसान यूनियन
किसानों के समर्थन में जमा हुआ किसान यूनियन

किसानों के समर्थन में खड़ा हुआ किसान यूनियन

शाहाबाद/रामपुर 27/12/2020 शाहाबाद मे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता ग्राम ढकिया तहसील शाहबाद मैं खट्टा हुए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ इकट्ठा हुए l आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए दिल्ली कूच के लिए समर्थन दिया इस मौके पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन किसानों को डराने की कोशिश ना करें जबरन समर्थन ना लें अन्यथा जनपद रामपुर में गाजियाबाद जैसा आंदोलन शुरू किया जाएगा केंद्र सरकार गुमराह हो गई है और किसानों को जाति धर्म के चश्मे से देख रही है किसानों को बहला फुसला जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए कि सरकार हमेशा किसी की नहीं रहती है l

संविधान के दायरे में रहकर अधिकारी काम करें और काले कृषि कानूनों को वापस कराने में सहयोग करें किसानों के साथ खड़े हो जाएं प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के भविष्य खेल रही है इस वर्ष गन्ने का मूल्य तय नहीं हुआ है दिल्ली के चारों तरफ कृषि काले कानून के खिलाफ किसानों ने डेरा डाल रखा है केंद्र सरकार को जल्द से जल्द ही कानून वापस ले लेना चाहिए अध्यादेश वापस नहीं तो किसान भी वहां से वापस नहीं आएंगे एमएसपी पर केंद्र सरकार कानून लाए गारंटी दे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करें और किसानों को एक बार कर्जा मुक्त केंद्र सरकार जरूर करें किसान कर्ज में जब कर आत्महत्या कर रहा है  l

केंद्र सरकार के मंत्री एवं सांसद किसानों का मजाक बना रहे हैं कोई आतंकवादी कह रहा है कोई माओवादी कह रहा है कोई खालिस्तानी कह रहा है कोई भी देश के किसानों व मजदूरों में भ्रम फैला रही है केंद्र सरकार व बीजेपी देश का अन्नदाता घर से निकला है तो काले कानून को वापस करा कर ही दिल्ली से वापस होगा अब तक बीजेपी जहां-जहां भी सरकार है वहां पर किसानों को जाति बिरादरी में बांध के रखा गया है रखा जाता है लेकिन आज किसान पेट की लड़ाई लड़ रहा है आज धर्म जाति के नाम पर नहीं बटेगा अगर सरकार यह समझ रही है किसानों को मंदिर मस्जिद के नाम पर हिंदू मुसलमान के नाम पर गाय गोबर के नाम पर बांध देगी तो यह संभव नहीं होगा बहुत जल्दी दिल्ली कूच की तारीख तय की जाएगी और जिला स्तरीय किसानों की समस्याओं का समाधान जिला कलेक्ट्रेट पर आंदोलन चलाकर कराया जाएगा फिलहाल दिल्ली की समस्या को लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान अब समय आ गया है कि वित्त परिवार घर छोड़कर दिल्ली का आसपास डेरा डाले सभी मैं पशुओं के किसान घर छोड़कर चला जाएगा तो पशुओं को कौन खिलाएगा बच्चों को खिलाकर भूखे प्यासे जो भी जैसे भी दिल्ली घर में किसान मरेगा बीमार की मौत धरना आंदोलन मरेगा शहीदी की मौत किसान आज की पंचायत की अध्यक्षता मंडल सचिव हाजी मोहम्मद रफीक ने की व संचालन जिला उपाध्यक्ष अकील खान ने किया  l

वक्ताओं में डॉक्टर सईद अख्तर रईस अहमद मुबारक हसन अजय पाल यादव नंदकिशोर सागर ब्रहम सिंह सागर भूरे खां डॉक्टर राजकुमार शर्मा सौदान सिंह सागर नजराना बेगम आस मोहम्मद शाह शेर सिंह मौर्य रामनाथ मौर्य वेद प्रकाश शर्मा राकेश सागर शौकीन मास्टर बबलू अली भोला यादव हर्ष वीर ठाकुर प्रेमपाल सिंह आदिल खान शाहिद अंसारी भूरे यादव ने मौर्य हरि ओम सागर हरिओम गुप्ता अबरार मलिक शोएब अली उमेश मलिक जरीफ अहमद पूर्व प्रधान टाकिया संतराम सागर पूर्व प्रधान चेतराम सागर रामफल सागर आदि शामिल रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here