
आजम खान की रिहाई के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन व उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
शाहबाद/रामपुर: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजम खान की रिहाई के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया l ज्ञापन में मौजूद पूर्व चेयरमैन एवं चेयरमैन पति मतलूब अहमद अंसारी व पूर्व विधायक विजय सिंह के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मांग की, कि माननीय आज़म खां की रिहाइ की मांग की और उन पर लगाए सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं इसके साथ-साथ यूनिवर्सिटी को माली और जाति नुकसान पहुंचाया जा रहा है उसको बंद किया जाए इसमें यूनिवर्सिटी को और अन्य यूनिवर्सिटी ओं की तरह चलने दिया जाए सरकार अपनी तुगलकी फरमान को वापस ले इस प्रकार की अन्य मांगे की मांग की प्रदर्शन में पूर्व चेयरमैन मतलूब अहमद अंसारी व पूर्व विधायक विजय सिंह के साथ निधि यादव मुनेश यादव, वसीम खान, फरदीन खान, मासूम मिया एडवोकेट, तकरीर रहमान एडवोकेट, मुस्तफा अली, अजीजुर रहमान खान के साथ सभी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे l
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)