शाहबाद क्षेत्र में गदमर पट्टी गांव के भट्टे पर ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूब कर
5 बच्चों की मौत हो गई थी जिससे गांव में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई थी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही समाजवादी पार्टी के 38 मिलक शाहाबाद विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे श्री राधेश्याम राही को मिली। वह गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ मृतक बच्चों के परिवारों जनों को ढांढस बनाने के लिए गदमर पट्टी गांव पहुंच गए। और उन बच्चों के दफन में शरीक हुए।
बच्चों की हुई मौत से जहां एक ओर उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासी व राधेश्याम राही भी अपने आपको भावुक होने से नहीं रोक सके।
श्री राही ने कहा है कि वैसे तो मौत ईश्वर अल्लाह की मर्जी से आती है। लेकिन मासूम बच्चों की मौत से कलेजा भर आया है।

विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने दफन में शिरकत कर परिजनों को ढाढस बंधाया
परिजनों को ढाढस बंधाते पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी राधे श्याम राही

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है जगह जगह गड्ढे और तालाबों एवं नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लोगों को चाहिए कि ऐसे में वह स्वयं और अपने बच्चों को ऐसी जगह जाने से रोकें। जिससे कोई भी जनहानि ना हो सके।
श्री राही के साथ शाहबाद नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुम्बुल नाज पति वसीम खान,हाजी सलीम कुरैशी, वकार अहमद,हाजी रईस,रामनिवास यादव, किशनलाल सागर,रचित सागर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here