शहर को सोडियम लाइट मुक्त कर एलईडी लाइटें लगाने का काम 25 जनवरी तक हर हाल में कर लिया जाए पूरा:फात्मा जबीं
शहर को सोडियम लाइट मुक्त कर एलईडी लाइटें लगाने का काम 25 जनवरी तक हर हाल में कर लिया जाए पूरा:फात्मा जबीं

शहर को सोडियम लाइट मुक्त कर एलईडी लाइटें लगाने का काम 25 जनवरी तक हर हाल में कर लिया जाए पूरा:फात्मा जबीं

रामपुर(मुजाहिद खान): शहर नगर पालिका परिषद द्वारा शहर को सोडियम लाइट मुक्त करने तथा शहर में पहले से लगी हुई सोडियम लाइटों की जगह पर एल ई डी लाइट लगाने और नगर की प्रकाश व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के संबंध में नगर पालिका चेयरपर्सन फातिमा जबीं द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।बैठक में पथ प्रकाश निरीक्षक,स्टोर कीपर सहित पथ प्रकाश का सभी स्टाफ भी मौजूद रहा।बैठक में चेयरपर्सन फातिमा जबीं ने सबसे पहले निर्देश दिए कि शासनादेशों के अनुपालन में प्राथमिकता के आधार पर शहर को सोडियम लाइट मुक्त करते हुए इनके स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने का काम 25 जनवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।जबकि एलईडी लाइटें आदि पालिका में उपलब्ध है इसलिए इस काम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।यदि कार्य पूरा करने में कोई कठिनाई है तो उसको अवगत कराया जाए।

जिसको लेकर लाइनमैन,सीढ़ी लोडर आदि फील्ड स्टाफ द्वारा कार्य करने हेतु ग्लब्स,पिलास आदि टूल्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जिसको लेकर नगरपालिका चेयरपर्सन फात्मा जबीं द्वारा स्टोरकीपर को निर्देश दिए गए कि लाइनमैन,सीढ़ी लोडर और फील्ड स्टाफ को फौरन ही आवश्यक टूल्स उपलब्ध कराए जाएं।जिस पर पथ प्रकाश विभाग द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि 25 जनवरी तक शहर में सोडियम लाइट मुक्त कर एलईडी लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा नगरपालिका चेयर पर्सन फात्मा जबीं द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि शहर में स्थापित प्रत्येक प्रकाश बिंदु का अनुरक्षण कार्य में कोई भी लापरवाही न की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here