उग्र हुए किसान,मुरादाबाद के एसएसपी की गाड़ी पर हमला।

धक्का-मुक्की में गिरे एसएसपी प्रभाकर चौधरी,एसपी रामपुर ने भीड़ से निकाला।

रामपुर(मुजाहिद खान) कृषि बिल के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोके जाने से किसान उग्र हो गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सोमवार रात से ही हाइवे पर पर मोर्चा संभाल रखा था और एसपी व डीएम ख़ुद निरीक्षण के साथ निगाह रखे हुए थे। मंगलवार सुबह से ही किसान दिल्ली जाने के लिए कूच कर रहे थे जबकि पुलिस ने हाइवे पर बैरिकेडिंग लगाकर रुट भी डाइवर्ट कर रखा था।

लेकिन कोसी पुल ज़ीरो पॉइंट पर दिल्ली जाने से रोकने पर उग्र किसानों ने मंगलवार की शाम मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी पर हमला बोल दिया। किसानों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। किसानों के साथ धक्का-मुक्की में मुरादाबाद के एसएसपी गिर गए,जिससे उनको हल्की चोटे आई है। बाद में रामपुर से एसपी शगुन गौतम उनको अपनी कार में बैठाकर मूंढापांडे स्थित टोल प्लाजा पर ले गए। टोल प्लाजा पर भी किसानों को रोकने के लिए रामपुर और मुरादाबाद की पुलिस तैनात है। मंगलवार को रामपुर से होकर बरेली,पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों का जत्था गुजर रहा था।

दिल्ली जाने रोकने पर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे पर ज़ीरो पॉइंट पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान किसान उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को धक्का देते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए। किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। और किसानों ने टोलनाका भी घेर रखा है। फिलहाल हाइवे पूरी तरह जाम की चपेट में है और चारो तरफ भारी पुलिस बल भी तैनात है इसके साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ज़ीरो पॉइन्ट पर ही कैम्प किये हुए हैं और स्तिथि पर नज़र बनाये हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here