टाण्डा में 25 वर्षों से लग रहे बाजार को पालिका अध्यक्ष के हटवाने पर दुकानदारों में रोष।

दो वक़्त की रोटी को परेशान दुकानदारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

रामपुर-टांडा(मुजाहिद खान): मीना बाजार के दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पच्चीस वर्षों से लगते आ रहे बाजार को नगरपालिका अध्यक्ष ने हटवा दिया जिससे अब दो वक्त की रोजी के लिए परेशान हैं।
गुरुवार को नगर के मोहल्ला नज्जूपुरा स्थित मीना बाजार के दुकानदारों द्वारा उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दुकानदारों ने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सोमवार की बाजार झंडा चौक पर लगाने को कहा गया था।जिस पर सभी ने सहमति दे दी थी,उसके बाद नज्जूपुरा स्थित मीना बाजार पुलिस बल के साथ बन्द कर दिया जिस से दो वक्त की रोटी कमाने वाले लोगों के घर संकट आ गया।दुकानदारों का कहना है कि बृहस्पतिवार की बाजार मोहल्ला नज्जूपुरा मीना बाजार में ही लगनी चाहिए जो 25 सालों से लगती आ रही है।कोरोना महामारी में बृहस्पतिवार की बाजार मोहल्ला नज्जुपुरा से हटाकर झंडा चौक पर लगानी शुरू कर दी गयी थी लेकिन वहां पर ग्राहकों का टोटा रहा तब नगरपालिका द्वारा पालिका कर्मचारियों को भेजकर मीना बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों को परेशान किया गया।गुरुवार को भी ऐसा ही हाल रहा नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सुबह से ही नालों की सफाई की गई जो शुक्रवार को की जाती है सुबह दुकानों के आगे कीचड़ देख कर दुकानदारों ने एसडीएम निधि डोडवाल से शिकायत की और बाजार को उसी जगह लगवाने की अपील की।
ज्ञापन पर राशिद अली,अनुप वर्मा,फरहत अली,मक़सूद आलम,प्रमोद वर्मा,शराफत अली,फिरासत अली,सईदुल जफर,मोहम्मद रफी,सौरभ,मोहम्मद शकील आदि के हस्ताक्षर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here