
औषधि निरीक्षक एंव आबकारी विभाग की सयुक्त टीम द्वारा जिले में मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण के साथ की गई छापामार कार्यवाही।
किसी दवा विक्रेता द्वारा टिंचर जिंजर का न किया जाए अवैघ विक्रय:राजेश कुमार
रामपुर(मुजाहिद खान):जिलाधिकारी के निर्देश पर ओषधि निरीक्षक एंव आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तहसील सदर,स्वार,टांडा,बिलासपुर,शाहबाद एवं मिलक क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण के साथ छापामार कार्यवाही की।इस दौरान टिंचर,जिंजर की अवैद्य बिक्री की जांच की गई।
आबकारी आयुक्त प्रयागराज एंव उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद के पत्र के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक राजेश कुमार एंव आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा जिले की तहसील सदर,स्वार,टांडा,बिलासपुर,शाहबाद एवं मिलक क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण और छापामार कार्यवाही की गई।जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी क्षेत्रो में आशंकित मेडिकल स्टोरों पर टिंचर जिंजर की अवैद्य बिक्री के संबंध में जांच की गई।जाँच में आशंकित मेडीकल स्टोर पर किसी भी प्रकार के टिंचर जिंजर का विक्रय होना नहीं पाया गया।मेडिकल स्टोरों पर पाई गई अनियमिताओं/कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित किया गया।
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोरों की सघन चेकिंग का अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमें सभी फर्म स्वामियों को मौके पर निर्देशित किया गया कि किसी दवा विक्रेता द्वारा टिंचर जिंजर का अवैघ विक्रय न किया जाए अगर भविष्य में भी किसी भी दवा विक्रेता द्वारा अवैघ विक्रय किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा साथ ही सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि शासन के आदेशों का शत-प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन किया जाए।वरना प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने वाले एवम् अनिमित्ताए बरतने वाले मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त की संस्तुति कर दी जायेगी।निरीक्षण टीम में प्रदीप शुक्ला आबकारी निरीक्षक,वीरेन्द्र सिंह आबकारी निरीक्षक,रोहित शर्मा,राजेश कुमार
ओषधि निरीक्षक अमरोहा अतिरिक्त प्रभार रामपुर शामिल रहे।