हाजी हशमत रजा उस्मानी ने 500 लोगों को शील्ड देकर किया सम्मानित

हाजी हशमत रजा उस्मानी ने 500 लोगों को शील्ड देकर किया सम्मानितसंवाददाता सय्यद आरिफ मियाँ

कुन्दरकी। (जदीद न्यूज) भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) के हशमत रज़ा उस्मानी ने शान -ए- कुंदरकी ब्लड डोनेशन ग्रुप सम्मान समारोह में ग्रुप के संस्थापक मोहम्मद रिजवान अल्वी अशरफी के लिए उमरे का किया ऐलान तथा हशमत रजा उस्मानी ने 500 लोगों को सम्मानित किया।

समारोह में शील्ड देकर प्रोग्राम में चार लगाने के लिए युटुबर ईशान अली अब्दुल्ला पठान, एजाज अली, माजिद अली, एडवोकेट सैयद अरशद हसन, फरदीन अहमद, मुराद अली अल्वी, लईक, अजीम पठान, इरशाद खान बड़ी तादाद में लोगों मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here