शहर क्षेत्र में विशाल कोबरा साँप मिलने से मचा हड़कंप।
वन विभाग की टीम ने कोबरे को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा।
रामपुर(मुजाहिद खान): स्वार रोड पर उर्दू गेट के पास सड़क पर विशाल कोबरा देखने से हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।जिसकी सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रवीण कुमार ने इसकी सूचना डीएफओ राजीव कुमार को दी।जिस पर डीएफओ राजीव कुमार ने टीम को घटनास्थल पर भेजा और टीम ने काफी मशक्कत के बाद सकुशल कोबरा सांप को पकड़ लिया और बोरे में बन्द कर जंगल में छोड़ दिया।इस अवसर पर जहां भारी भीड़ मौजूद रही वही सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा और नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा के अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जिसको लेकर डीएफओ राजीव कुमार ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सूचना पर कि उर्दू गेट के पास साँप मिला है और वहां पर काफी भीड़ जमा है।इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा और जो मौक़े पर सांप मिला वह कोबरा प्रजाति का था।उसको सकुशल पकड़ कर प्राकृतिक वास(जंगल) में छोड़ दिया गया।बताया कि कोबरा 3 से 4 साल पुराना था और इसकी लेंथ 70 से 80 सेंटीमीटर थी और उससे किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई उसको सकुशल उसके प्राकृतिक वास पर छोड़ दिया गया।