रजौली प्रखंड के मननपुर गांव में ठंड लगने से मस्जिद के इमाम सहाब कि मौत

इतने बेहिस गाँव वाले के अपने इमाम के लिए सर्दी का इन्तेजाम भी नहीं कर सके

नवादा से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

रजौली प्रखंड के मननपुर गांव के मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद इमरान पिता मकसूद आलम जो गोड्डा जिला प्रदेश झारखंड के रहने वाले थे उनकी मृत्यु हो गई वह विगत कई वर्षों से मननपुर गांव के मस्जिद मे इमामत कर रहे थे इनकी उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 27 साल की थी गांव वालों ने फजर नमाज़ के वक्त रोज़ कि तरह इमाम साहब को आवाज़ दिए उठ जाएं इमाम साहब जब कोई आवाज़ नहीं मिली तो गांव में लोग जमा होने लगे इसी बीच पंचायत के मुखिया गौ कारण पासवान भी पहुंच गए उन्हों ने अपनी उपस्थिति में संबंधित थाना से संपर्क कर दरवाज़ा तोड़वाया तो देखा कि इमाम साहब की मौत हो चुकी है फिर मुखिया जी इमाम साहब के परिवार को घटना की जानकारी दी परिवार वालों ने लाश को अपने घर पहुंचा देने की आग्रह किया तब जाकर गांव के लोगों ने मुखिया की उपस्थिति में यह निर्णय लिया कि हम लोग अपने प्राइवेट गाड़ी से इमाम साहब को उनके गांव पहुंचा देंगे और साथ ही साथ रास्ते में कोई परेशानी ना हो जिसके लेकर मुखिया जी अपने पेड पर लिखकर दे दिए ताके किसी तरह की दिक्कत ना हो

मस्जिद मदरसे के ट्रस्टियों को इसके बारे में विचार विमर्श करना चाहिए कि हमारे इमाम को कोई जरूरत तो नहीं 

यह कौम की अमानत हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here