अधिक से अधिक संख्या मे सीबी नैट वैन से जांच करा जिले को टीबी मुक्त बनाने में करें सहयोग:डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय

हाई रिस्क एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मौके पर ही सीबी नैट मशीन द्वारा टीबी की करायी जा रही है निःशुल्क जाँच।

रामपुर(मुजाहिद खान): प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त किए जाने के आह्वान के अनुरूप भारत सरकार द्वारा जिले में टीबी की आधुनिक जांच करने हेतु सीबी नैट मशीन युक्त मोबाइल वैन रामपुर जिले में 14 दिसम्बर 2020 से 01 जनवरी 2021 तक भेजी गयी हैं।

जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि मोबाइल वैन द्वारा जिले के हाई रिस्क एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मौके पर ही सीबी नैट मशीन द्वारा टीबी की जांच करायी जा रही है।सीबी नैट मशीन की एक आधुनिक जांच खुले बाजार मे 2500 से 3000 रूपये तक होती है।यह जांच मोबाइल वैन में निःशुल्क में की जा रही है।

14 दिसम्बर को नगरीय क्षेत्र पनवड़िया,काशीराम कालोनी एवं पहाड़ी गेट में 24,15 दिसम्बर को नगरीय क्षेत्र डिग्री कालेज,सैंजनी नानकार में 31,16 दिसम्बर को मिलक खानम एवं माटखेडा में 23,17 दिसम्बर को बिलासपुर (साहूकार एवं शीरीमियों) में 84 एवं 18 दिसम्बर को दबका,नौगवां (चमरौआ) में संभावित टीबी रोगियों की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र में एक दिवस पूर्व सीनियर ट्रीटमेन्ट सुपरवाइजर द्वारा सामुदायिक बैठक कर क्षेत्रवासियों को टीबी के लक्षण बताकर अधिक से अधिक संख्या में मोबाइल मैन द्वारा जांच कराने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।जिला क्षय रोग अधिकारी ने जिले की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे सीबी नैट वैन से जांच करा कर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें।सीबी नैट मशीन द्वारा एमटीबी एवं एमडीआर टीबी की जांच बलगम के नमूने से मात्र 1 घंटा 52 मिनट में की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here