जदीद न्यूज़ सैफनी रामपुर।। जनपद रामपुर की नगर पंचायत सैफनी में एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने 60 हज़ार रुपये दिन दहाड़े लूट लिए जिसकी सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और नाकेबंदी कर बदमाशों को महज़ साढ़े तीन घंटे में गिरफ़्तार कर लिया।।

लूट की घटना के महज़ साढ़े तीन घण्टे में मुठभेड़ कर पुलिस ने बदमाश को धर पकड़ा, दूसरा बदमाश फरार
घायल बदमाश को अपनी गिरफ्त में लेते हुए सैफनी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी और क्राइम इंस्पेक्टर हारून खान

ज्ञात जानकारी के अनुसार दुपहर के समय नगर पंचायत सैफनी के निवासी फरीद पुत्र अब्दुल अजीज 60 हज़ार रुपये की नगदी लेकर कस्बे स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा में जमा करने जा रहा था जैसे ही वह नगर के अंबेडकर मूर्ति के समीप पहुँचा तो घात लगाए दो बाइक सवार बदमाश उससे दिन दहाड़े रुपये छीन कर फरार हो गए।

लूट की घटना के महज़ साढ़े तीन घण्टे में मुठभेड़ कर पुलिस ने बदमाश को धर पकड़ा, दूसरा बदमाश फरार

पीड़ित व्यक्ति ने उक्त घटना की सूचना तुरन्त सैफनी थाने को दी जिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी व क्राइम इंस्पेक्टर हारून खां ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में तुरन्त एक्शन लिया, जैसे दिन दहाड़े लूट कर बदमाशों ने पुलिस को कड़ी चुनोती दी हो लेकिन बदमाश भूल गये कि ये रामपुर पुलिस है जो जनपद में कानून व्यवस्था को बनाने में कभी पीछे नहीं हटती है। पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक शुक्ल के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक अतुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में सैफनी पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज की सहायता से सघन चैकिंग कर बाइक सवार बदमाशों को घेरने में कामयाबी हासिल की ,ताजपुर दानियापुर मोड़ पर बदमाशों ने अपने आपको घिरा देख कर पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसपर एक बदमाश को पैर में गोली लगी और उसको गिरफ्तार कर लिया जबकि बदमाश का दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया।

लूट की घटना के महज़ साढ़े तीन घण्टे में मुठभेड़ कर पुलिस ने बदमाश को धर पकड़ा, दूसरा बदमाश फरार

पकड़ा गया बदमाश शाहबाद के मोहल्ला कानून गोयन निवासी शावेज़ पुत्र ज़की उर्फ शफी अहमद है। बदमाश के पास से लूट के 49500 रुपये लूट में प्रयुक्त की गई सफेद रंग की टी वी एस मोटरसायकिल एक अदद 315 बोर नाजायज तमंचा, मय कारतूस बरामद हुआ है । बदमाश का उपचार कराया जा रहा है तथा फ़रार अभियुक्त की तलाश ज़ारी है। रामपुर पुलिस की तत्परता और तत्काल कार्यवाही से प्रसन्न होकर डी आई ज़ी मुरादाबाद शलभ माथुर ने पूरी पुलिस टीम 50 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की। सैफनी पुलिस की इस तरह की गई कार्यवाही की चारों ओर बहुत प्रसंसा हो रही है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here