2009 से 17 तक मज़दूरों की पंचीकरण संख्या 34 लाख थी,अब 4 साल में यह संख्या 75 लाख पहुंच गई:स्वामी प्रसाद

सपा सरकार में श्रम विभाग माना जाता था केवल साइकिले बांटने का विभाग:स्वामी प्रसाद

जो साइकिल मजदूरों को को देना होती थी वो सपा कार्यकर्ताओं को बाँट दी जाती थी:स्वामी प्रसाद मौर्य

रामपुर(मुजाहिद खान): प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रम,सेवायोजन एवं समन्वय विभाग स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में शहर के फिजिकल ग्राउण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 97190500 रूपये की धनराशि का 11709 श्रमिकों को हितलाभ प्रदान किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री ने दीप प्रज्जलित करके किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है जिनका उद्देश्य यह है कि श्रमिक को बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके विवाह तक के दौरान किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

कहा श्रम विभाग के अन्तर्गत बेटियों के जन्म उनकी शिक्षा,बच्चों की उच्च स्तरीय पढ़ाई एवं विवाह के दौरान प्रदान किए जाने वाले आर्थिक लाभ के साथ-साथ श्रमिकों की दुर्घटना के दौरान मृृत्यु अथवा ऐसी अपंगता जिससे श्रमिक कार्य करने में असमर्थ हो जाते है उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य है कि श्रमिक श्रम विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत हो।सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए उनके जीवन में प्रत्येक स्तर पर मजबूती के साथ खड़ी है।वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगभग 12 हजार लाभार्थियों के बीच में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ पात्रों को आज दिया गया।सभी लाभार्थियों के खातों में ये पैसा सीधा आरटीजीएस के माध्यम से जाएगा।

सपा पर निशाना साधते हुए मौर्या बोले 2009 से 2017 तक कुल मजदूर पंचीकरण संख्या 34 लाख थीं अब 4 साल की सरकार में हमने 75 लाख मजदूर पंजीकरण संख्या पहुँचा दी।9 साल की उपलब्धि को सिरफ 4 साल में तोड़ा है।हमारा लक्ष्य है 5 साल पूरे होते होते इन श्रमिकों की संख्या 1 करोड़ हो जाएगी।मौर्य ने कहा कि पहले श्रम विभाग समाजवादी पार्टी की सरकार में केवल साइकिल बांटने का विभाग माना जाता था और वह भी जो साइकिल मजदूरों को को दी ज़नी थी वह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को चली जाती थी।

आज मजदूर के हितों का जो पैसा है वो पारदर्शिता के साथ मज़दूरों में बाटने का काम हमारी सरकार काम कर रही ही। बिचोलियों दलालों का काम हमने बन्द कर दिया।ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए मैंने अभियान चलाया।यह कार्यक्रम लाकडाउन के पहले होना जो अब हो रहा है।

और यह विभिन्न जिलों में पांच दिन का दौरा है।जौहर यूनिवर्सिटी के सेस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है जल्द उनसे सेस जमा कराया जाएगा और परिणाम सामने होगा।किसानो के मुद्दे पर बोले मौर्य यह मजदूरों का कार्यक्रम है उस पर बाद में बोला जाएगा।
कार्यक्रम में मृृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के तहत 66 श्रमिक लाभार्थियों को 12400000 रूपये,अन्त्येष्टि सहायता योजना में 66 श्रमिकों को 1570000 रूपये,पुत्री विवाह सहायता योजना में 743 लाभार्थियों को 40865000 रूपये,मातृृत्व शिशु एवं बालिका मदद सहायता योजना में 803 श्रमिकों को 13012000 रूपये,चिकित्सा सुविधा सहायता योजना में 9994 श्रमिकों को 29211000 रूपये,सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना (साईकिल) में 31 बेटियों को 108500 रूपये तथा मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना में 06 को 24000 रूपये का आर्थिक लाभ प्रदान किया गया।
इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल,विधायक राजबाला,भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल सैनी,एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र,सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं श्रम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here