संपूर्ण समाधान दिवस में यूथ बार ने सफाई व्यवस्था एवं न्यायालय तहसीलदार में कर्मचारी की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस में यूथ बार ने सफाई व्यवस्था एवं न्यायालय तहसीलदार में कर्मचारी की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन

संपूर्ण समाधान दिवस में यूथ बार ने सफाई व्यवस्था एवं न्यायालय तहसीलदार में कर्मचारी की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन

शाहबाद (रामपुर) तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर यूथ बार के अध्यक्ष मनोज भारद्वाज एडवोकेट के समर्थन में अधिवक्ता गण एकत्र हुए और न्याय व्यवस्था मे कर्मचारी एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की और इस ज्ञापन को लेकर तहसील सभागार में पहुंच कर संपूर्ण समाधान अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को तहसील की दो शिकायतों को लेकर ज्ञापन दिया l

जिसमें न्यायालय तहसीलदार के पेशकार अमित कुमार गुप्ता को लेकर बताया कि अकेले पेशकार पर दो पदों की जिम्मेदारी है जिससे पेशकार ना ही पेशकार की जिम्मेदारी निभा पाता हैं और ना ही नाज़िर का काम पूरी तरीके से कर पाता है l

जिससे एक ही व्यक्ति पर डबल लोड पड़ने पर किसी भी काम की गुणवत्ता नहीं आ पाती है नाज़िर के पद पर किसी और अन्य कर्मचारी को चुने जाने की मांग की l जिससे न्यायालय के काम में गुणवत्ता आएगी और किसान व अधिवक्ता गण को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा l

दूसरी ओर तहसील परिसर में बनी सभी शौचालय की सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से साफ रखने के लिए ज्ञापन के माध्यम से संपूर्ण समाधान दिवस में ही उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया l जिसमें बताया कि पहले एक बार शौचालय की शिकायत की गई थी l उस समय शौचालय की सफाई करा दी गई थी l लेकिन उसके बाद अभी तक सफाई नहीं हुई है शौचालय में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं l इस गंदगी को सफाई के लिए लगातार सफाई कराई जाने की मांग की l

महिला शौचालय में हर समय ताला लगा रहता है बाहर से आने वालीं महिलाओं के लिए शौचालय की दिक्कत का सामना करना पड़ता है महिला शौचालय में व्यवस्था को साफ-सफाई के साथ दुरुस्त करने की यूथ बार ने मांग की l

इस मौके पर यूथ बार अध्यक्ष मनोज भारद्वाज एडवोकेट, वसीम खान एडवोकेट, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार सिंह यादव एडवोकेट, विवेक पांडे एडवोकेट, मासूम मियां एडवोकेट, मारूफ खान एडवोकेट, जितेंद्र यादव एडवोकेट आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे l

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here