डीएम के सुबह में कई कार्यालयों के औचक निरीक्षण में अधिकारी और कर्मचारी मिले ग़ैर हाज़िर।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ,लेबर और पूर्ति अधिकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण।
साफ सफाई न होने पर जताई नाराज़गी,अग्रिम आदेशों तक एआरटीओ का वेतन रोकने के दिए निर्देश।
रामपुर:(मुजाहिद खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय,सहायक श्रमायुक्त एवं जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सुबह 09ः15 बजे एआरटीओ कार्यालय में अधिकारी उपस्थित नहीं मिले साथ ही उन्होंनें पाया कि कार्यालय में पत्रावलियों का भी बेहतर रखरखाव नहीं किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक एआरटीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इसके बाद सुबह 09ः25 बजे सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में भी कोई अधिकारी उपस्थित नहीं मिले साथ ही कार्यालय में साफ-सफाई न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं बजट की उपलब्धता सहित लाभार्थियों के बारे में व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी करीब 09ः50 बजे पुरानी तहसील स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पहॅुचे जहाॅ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गैर हाजिर मिले।सूचना पाकर जिला पूर्ति अधिकारी तत्काल मौके पर पहॅुचे।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण की स्थिति एवं रिक्त दुकानों के आवंटन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने निर्देश दिए कि निलम्बित दुकानों का नियमानुसार आवंटन सुनिश्चित कराएं।विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित बोर्ड कार्यालय के बाहर लगवाएं ताकि आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 24 कोटे की दुकानों का प्रस्ताव लम्बित है जिन्हें नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का निस्तारण अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर स्वयं सुनिश्चित कराएं।उन्होंनें स्पष्ट किया कि निर्देशों का एक सप्ताह के भीतर अनुपालन सुनिश्चित हो जाना चाहिए।एक सप्ताह बाद पुनः औचक रूप से निरीक्षण करके कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जायेगा।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र भी मौजूद रहे।