एमआईएमटी क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में ईजीई इलेवन ने ईदगाह इलेवन को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश।
एमआईएमटी क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में ईजीई इलेवन ने ईदगाह इलेवन को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश।

एमआईएमटी क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में ईजीई इलेवन ने ईदगाह इलेवन को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश।

रामपुर(मुजाहिद खान): आइडिया स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा कराए जा एमआईएमटी क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच इजीई इलेवन वर्सेस ईदगाह इलेवन के बीच में खेला गया।जिसमें ईदगाह इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इजीई इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए।जिसमें अमन ने 46 तथा हुदा ने 22 रन बनाए।

ईदगाह इलेविन की ओर से नादिर व नाजिर ने दो-दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईदगाह ईलेविन 19.4 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई।जिसमें नाजिर ने 16 तथा हरीश ने 20 रन बनाए।नागेंद्र को 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लेने बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच की अंपायरिंग मोहम्मद उमर तथा फरदीन ने की तथा स्कोरिंग का भार मोहम्मद उज़ैर ने संभाला।
आइडिया स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव मोहम्मद वकार ने बताया कि कल आखिरी लीग मैच दशमेश बिलासपुर तथा आरपीएस के बीच में आईडिया स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर रविवार की सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here