टीबी रोगी खोज अभियान में पहले दिन में 852 एवं दूसरे दिन 910 बलगम नमूने जांच के लिए गए।
टीबी रोगी खोज अभियान में पहले दिन में 852 एवं दूसरे दिन 910 बलगम नमूने जांच के लिए गए।

टीबी रोगी खोज अभियान में पहले दिन में 852 एवं दूसरे दिन 910 बलगम नमूने जांच के लिए गए।

अभी तक जांच में 07 क्षय रोगी किए गए चिन्हित,उपचार शुरू।

रामपुर(मुजाहिद खान): टीबी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम के अंतर्गत सघन टीबी रोगी खोज अभियान में टीमों द्वारा प्रथम दिवस में 852 एवं दूसरे दिवस में 910 बलगम नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए।अभी तक की गई जांच में 07 क्षय रोगी चिन्हित किए गए हैं।इन सभी रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि टीमों द्वारा पूरी गंभीरता के साथ घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय ने धमौरा क्षेत्र में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया।वही उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने चमरौआ में टीमों का पर्यवेक्षण किया। धमौरा एवं चमरौआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज ट्रू नाट मशीन भी उपलब्ध करायी गई।उन्होंने बताया कि जिला कारागार में एक और क्षय रोगी चिन्हित होने के साथ ही अब तक वहाँ 04 क्षय रोगी चिन्हित किए जा चुके हैं।जिले में 2 जनवरी से 12 जनवरी 2021 तक चल रहे टीबी रोगी खोज अभियान के तीसरे दिन भी 137 टीमों एवं 26 सुपरवाइजरों द्वारा घर घर जाकर टीबी रोगी खोजे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here