राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान का हुआ शुभारम्भ।
रामपुर(मुजाहिद खान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देशन में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत आमजन एवं वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा अम्बेडकर पार्क से गाॅधी समाधि तक पैदल रैली निकाली गयी।रैली को क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात विधाकिशोर शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान एआरटीओ प्रशासन सुरेन्द्र सिंह,यात्रा कर अधिकारी अनीता वर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र, यातायात प्रभारी सन्तराम कश्यप तथा एआरटीओ कार्यालय व यातायात पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहे।