जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों की ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए किया औचक निरीक्षण।
जन्म मृृत्यु प्रमाण-पत्र बाबू,स्टोर कीपर,निर्माण बाबू सहित 21 कर्मचारी नगरपालिका से मिले गैरहाजिर,रोका वेतन।
विधुत विभाग के बाबू,एई व एसडीओ का 03 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश।
रामपुर(मुजाहिद ख़ान): जिला रामपुर की कमान संभालने के फौरन बाद ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माॅदड़ ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक के दौरान ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कार्यालयों में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से निर्धारित समय में उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण कराएं तथा आमजन को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए।निर्देशों पर हो रहे अमल की ज़मीनी हक़ीक़त
जानने के जिलाधिकारी ने सुबह में ही नगर पालिका परिषद कार्यालय और अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम कार्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जन्म मृृत्यु प्रमाण-पत्र पटल से सम्बन्धित बाबू,स्टोर कीपर,निर्माण बाबू सहित 21 कर्मचारी गैरहाजिर मिले।जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए गैरहाजिर कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।कार्यालय में पत्रावलियों का बेहतर रखरखाव न होने पर भी उन्होंने नाराजगी जतायी तथा अधिशासी अधिकारी एवं अधीक्षक नगर पालिका को निर्देशित किया कि कार्यालय में अभिलेखों का बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।शासनादेश में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार अभिलेखों को नष्ट कराने की कार्यवाही कराएं ताकि कार्यालय परिसर में अनावश्यक अभिलेखों के कारण अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
नवाब गेट स्थिति अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम कार्यालय में औचक रूप से पहॅुचकर जिलाधिकारी ने विद्युत समस्याओं का समाधान कराने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं से बातचीत की तथा पटल सहायकों से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान कराने के बारे में पूछताछ की।
विद्युत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एक आवेदक द्वारा जिलाधिकारी से लम्बे समय से विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत एवं बार-बार कार्यालय आने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन न होने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल सहायक,एई और एसडीओ का 03 दिन का वेतन काटने के अधिशासी अभियन्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।साथ ही कहा कि विद्युत विभाग के एमडी को भी कार्यालय की खराब व्यवस्था से अवगत कराया जायेगा।कार्यालय में गन्दगी एवं जर्जर भवन को भी दुरूस्त कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसके बाद जिलाधिकारी ने काशीराम कालोनी में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए विद्युत समाधान शिविर का भी औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी के पहॅुचते ही शिकायतकर्ताओं ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं जिनके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से विद्युत उपभोक्ता की समस्याओं का समाधान हो इस बात पर विशेष जोर दिया जाए तथा अधीक्षण अभियन्ता स्वयं गम्भीरतापूर्वक शिकायतों के समाधान की माॅनीटरिंग करें।