प्रभारी निरीक्षक ने यात्री बसों पर चिपकाए यातायात नियमों के स्टीकर
शाहबाद(रामपुर) पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के के आदेशानुसार यातायात माह में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने यातायात अभियान को लेकर शाहाबाद में प्राइवेट यात्री बसों पर यातायात स्टीकर चिपक्वाए व लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की अपील बताया कि बताया आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें व यातायात के नियमों का पालन करें कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन ना चलाएं व तीन सवारी ना बैठाले ,चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं व अधिक स्पीड में वाहन ना चला ने की अपील की l