अवैध कब्जों के प्रति उदासीन सींचपालों के विरुद्ध चार्ज शीट तैयार कर निलंबित करने की कार्यवाही के दिए निर्देश।
अवैध कब्जों के प्रति उदासीन सींचपालों के विरुद्ध चार्ज शीट तैयार कर निलंबित करने की कार्यवाही के दिए निर्देश।

निर्माण एवं दुरुस्तीकरण का कार्य न कराए जाने पर डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के दिए निर्देश।

अवैध कब्जों के प्रति उदासीन सींचपालों के विरुद्ध चार्ज शीट तैयार कर निलंबित करने की कार्यवाही के दिए निर्देश।

रामपुर(मुजाहिद खान):जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु राजकुमार चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित की गई।जिसमें जिलाधिकारी ने जिले में नहरों के माध्यम से होने वाली सिंचाई व्यवस्था के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
गूलों का निर्माण एवं दुरुस्तीकरण का कार्य न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा रामगंगा कमांड के भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीएम ने नहर क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर कुलावा समितियों का गठन न होने पर भी नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने नहर विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों पर सख्त रवैया अपनाते हुए नहर विभाग के सभी राजस्व सींचपाल एवं कार्यवाहक जिलेदारों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया है।तहसील टांडा के लाम्बाखेड़ा में नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी नहर खंड ऐसे सींचपालों का तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण तलब करें तथा लापरवाह एवं अवैध कब्जों के प्रति उदासीन सींचपालों के विरुद्ध चार्ज शीट तैयार करके उन्हें निलंबित करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।इसके अलावा नहर विभाग की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करके अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए तथा स्पष्ट किया कि यदि वे 01 सप्ताह के भीतर नहर विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं करते हैं तो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासनिक स्तर से प्रारंभ की जाएगी।डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नहर विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाए जाने के दौरान संबंधित सींचपाल के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई जाए क्योंकि सींचपाल की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण ही विभाग की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं।कोसी नदी संरक्षण के संबंध में भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए।उन्होंने कोसी नदी पुल से 05 किलोमीटर तक नदी की सिल्ट सफाई और तटबंधों के संरक्षण के लिए नहर खण्ड,रामगंगा कमांड,फॉरेस्ट,राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी बनाने के लिए निर्देशित किया,यह कमेटी कोसी नदी संरक्षण के लिए सिल्ट सफाई एवं जीर्णोद्धार के लिए सर्वे एवं सौंदर्यीकरण कार्य के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करेगी।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के सम्बन्ध में किसानों का फीडबैक प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया तथा कहा कि संबंधित अधिकारी फीडबैक के आधार पर जरूरी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों को सिंचाई एवं फसल उत्पादन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए इसके लिए संबंधित अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा,अधिशासी अभियंता नहर खंड अनिल कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और कृषक बंधु भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here