स्व0 मशकूर अली खान मेमोरियल स्टेट सेविन ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।
यंगस्टर क्लब बरेली व यंगमैन क्लब रामपुर ने दर्ज की जीत।
रामपुर(मुजाहिद खान): स्व0 मशकूर अली खान मेमोरियल स्टेट सेविन ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। धूमधाम और बैंड बाजे की धुन के साथ हुए टूर्नामेंट के उद्धघाटन समारोह के मुख्यथिति सीओ सिटी विधा किशोर शुक्ला ने किया। इसके साथ ही दोनों टीमो से परिचय कर गुब्बारे हवा में उड़ाकर किया।
स्व0 मशकूर अली खान मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का यंगमैन मैदान पर पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला उदघाटन मैच 3:30 बजे यंगस्टर क्लब बरेली व मुरादाबाद इलेविन के बीच खेला गया। पहले हाफ में मुरादाबाद इलेविन 4–2 से बढ़त बनाये हुए रही। मुरादाबाद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6–2 से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का दूसरा मैच रोहिला टाईगर क्लब व यंगमैन क्लब के बीच खेला गया जिसमे यंगमैन क्लब ने 5-3 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि ग्रीन वुड स्कूल डायरेक्टर शाहिद अली खान रहे।न उन्होंने दोनों टीमो से परिचय लिया।
मैच की अम्पायरिंग वक़ार खान व मुख्तयार खान,अब्दुल,तिबयाँन ने की।टेक्निकल टेबिल का कार्य सायम व माविया ने देखा संचालन नासिर खान ने किया।
इस अवसर पर पूर्व हॉकी सेक्रेटरी महफूज़ उर रहमान खान,हसीन उद्दीन खान,मोइन पठान,बाक़र अली खान,ज़फर खान,इक़बाल खान,इश्शू मिया,मुकर्रम मिया,फिरासत खा सहित बड़ी तादात में सीनियर व जूनियर हॉकी खिलाड़ी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट सचिव आसिम खान के अनुसार गुरुवार 11 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे पहला मैच 2:15 बजे चैम्पियन क्लब व आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच और दूसरा मैच मुरादाबाद व अर्बेन स्कूल के बीच व तीसरा मैच स्टूडेंट क्लब व हमीद एकाडमी के बीच खेला जाएगा।