डीएम ने कोविड-19 वैक्सिनेशन के तहत किए गए ड्राई रन का स्थलीय निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा।
जिले के 14 चयनित स्थलों पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कराया गया ड्राईरन।
रामपुर(मुजाहिद खान):कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत किए गए ड्राईरन के दौरान जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में स्थलीय निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आरके मित्तल एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज शुक्ला से वैक्सीनेशन सेन्टर एवं ऑब्जर्वेशन रूम में व्यवस्थाओं सहित वैक्सीनेशन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जारी गाइडलाइन का गम्भीरतापूर्वक पालन होना चाहिए।
ऑब्जर्वेशन रूम में तैनात कार्मिकों को उनके कार्यों के बारे में भलीभांति जानकारी हो ताकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान वे अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन कर सकें।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज शुक्ला ने बताया कि जनपद के 14 चयनित सत्र स्थलों पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ड्राईरन कराया गया जिसका उद्देश्य यह है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए तैनात किए गए डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ को यह भलीभांति जानकारी रहे कि उन्हें वैक्सीनेशन के दौरान क्या सावधानियां बरतनी है और किन पहलुओं का विशेष रूप से ध्यान रखना है।वैक्सीनेशन हेतु ड्राई रन के तहत 381 का लक्ष्य था जिनमें से 337 के सम्बन्ध में ड्राईरन के तहत प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही करके उनका डेटा पोर्टल पर अपलोड कराया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव ने भी शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिलक में कराए गए ड्राईरन के दौरान गतिविधियों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।