महिला की जान बचाने के लिए लॉक डाउन में भी अस्पताल पहुच कर किया रक्तदान
सैफनी(रामपुर) – रक्त ऐसी चीज़ है जिसका कोई विकल्प मौजूद नहीं है केवल मनुष्य के रक्त से ही इसकी पूर्ति हो सकती है,
रक्त की कमी से होने वाली मौतों को कम करने की कोशिश कर रहे निशुल्क रक्तदान ग्रुप ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचित किया गया कि चांद हॉस्पिटल में भर्ती इमराना नामक महिला को डिलिवरी के ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता है
मगर किसी भी परिजन का ब्लड ग्रुप मैच नहीं हो पा रहा है मदद कीजिए, महिला की दयनीय स्थिति को देखते हुए सैफनी निवासी ग्रुप मेंबर आसिम अंसारी ने लॉक डाउन लगा होने के बावज़ूद तुरंत मुरादाबाद स्थित आई एम ए ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की !