महोबा: कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या, जमीन बेचकर छुड़ाया था जेल से

महोबा, यूपी: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कलयुगी बेटे रमाशंकर (25) ने अपने ही पिता रामपाल अहिरवार की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब रामपाल घर में सो रहे थे। बेटे ने उनके सिर पर कई बार लाठी से वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रेप के मामले में गया था जेल, पिता ने जमीन बेचकर छुड़ाया था

बताया जा रहा है कि आरोपी रमाशंकर पहले रेप के मामले में जेल जा चुका था। उसके पिता रामपाल अहिरवार ने अपनी खेती की जमीन बेचकर पीड़ित पक्ष से समझौता किया और बेटे को जेल से छुड़वाया। हालांकि, जेल से छूटने के बाद भी रमाशंकर ने कोई काम नहीं किया। पिता उसे बार-बार काम करने के लिए कहते, लेकिन वह गुस्सा हो जाता और झगड़ता था

गुस्से में उतारा पिता को मौत के घाट

घटना वाले दिन भी रामपाल ने बेटे को काम करने की नसीहत दी थी। इसी बात से नाराज होकर रमाशंकर ने रात में सोते समय पिता पर हमला कर दिया। लाठी से कई बार वार करने के कारण रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी रमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि—

“आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे की वजह घरेलू विवाद और बेरोजगारी से उपजा तनाव बताया जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।”

इलाके में सनसनी, ग्रामीणों में आक्रोश

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिता ने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी, लेकिन उसने उसी पिता को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here