08 फरवरी से 06 दिवसीय कैम्प लगाकर रोजगार के लिए ऋण देना करें सुनिश्चित:डीएम
08 फरवरी से 06 दिवसीय कैम्प लगाकर रोजगार के लिए ऋण देना करें सुनिश्चित:डीएम

08 फरवरी से 06 दिवसीय कैम्प लगाकर रोजगार के लिए ऋण देना करें सुनिश्चित:डीएम

अब तक 7019 पथ विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से उपलब्ध हुए ऋण।

रामपुर(मुजाहिद खान): प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि जिले में अब तक 15964 स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि योजना में आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है जिसमें 13543 पथ विक्रेताओं का डाटा उपलब्ध कराया गया है।

डेटा के सापेक्ष 7019 पथ विक्रेताओं को ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध हुए है।आनलाइन आवेदनों के सापेक्ष ऋण स्वीकृति की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि स्थानीय निकाय स्तर पर बैंकों के माध्यम से 8 फरवरी से 06 दिवसीय कैम्प लगाकर लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए रेहड़ी-पटरी वालों और ठेलों पर सामान बेचने वालों को रोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि योजना के तहत आत्मनिर्भर हो सके।
उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचातयों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब तक जो आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है उनका सर्वे कराकर सूची बैंकों को अवश्य उपलब्ध करा दें।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों को प्रथम किश्त दी जानी है उनकी पात्रता सम्बन्धी जांच अवश्य करा ली जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,सभी उपजिलाधिकारी,जिला पंचायतराज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here