सपा सांसद आजम खान की पत्नी विधायक तंज़ीन फातमा जेल से रिहा।
सपा सांसद आजम खान की पत्नी विधायक तंज़ीन फातमा जेल से रिहा।

सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थी,अचानक इतनी बड़ी क्रिमिनल हो गई कि 50 के क़रीब मुकदमे लिखे गए।

सपा सांसद आजम खान की पत्नी विधायक तंज़ीन फातमा जेल से रिहा।

रामपुर (मुजाहिद खान ): सपा सांसद आजम खान की पत्नी विधायक तंज़ीन फातमा जेल से रिहा। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार शाम सीतापुर जेल से बाहर आई सपा सांसद आजम खान की पत्नी विधायक तंज़ीन फातमा ने कहा कि जेल में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती थी।जैसे आम कैदी रहते थे वैसे ही खाना,पीना,रहन सहन सामान्य कैदियों की तरह था।कहा वह सरकारी कॉलेज में लेक्चरर थीं अचानक से इतनी बड़ी क्रिमिनल हो गईं।
रामपुर शहर विधायक डॉ तंज़ीन फात्मा अपने पति सांसद आज़म खान और छोटे बेटे अब्दुल्लाह आज़म के साथ (26 फरवरी से) लगभग 10 महीने से सीतापुर जेल की महिला बैरक में रहीं।कोर्ट ने उनके ख़िलाफ दर्ज सभी 34 मामलों में ज़मानत दे दी है।उन्होंने कहा मैं 10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई हूँ इसका पूरा श्रेय मैं न्यायपालिका को देती हूँ न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया है और आइंदा भी उम्मीद है कि न्यायपालिका से मुझे इंसाफ मिलेगा।न्यायपालिका से मुझे इंसाफ मिला है तो आगे आज़म खान के मामलों में भी इंसाफ मिलेगा।कहा 60 साल तक मैंने पढ़ाया है और मेरी सत्य निष्ठा खुद सरकारी अधिकारियों ने प्रमाणित की है तो 60 साल के बाद अचानक मैं क्रिमिनल हो गई?यह तो आप लोग ख़ुद सोचिए कि जिस आदमी ने 60 साल तक राजकीय सेवा की हो और जिसकी सत्य निष्ठा भी सरकारी अधिकारियों ने प्रमाणित की हो और अचानक 60 साल के बाद जब मैं सेवानिवृत्त हुई यानी रिटायर हुई तो मैं इतनी बड़ी क्रिमिनल हो गयी कि मेरे खिलाफ 50 के करीब मुकदमे लिखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here