मास्टर आफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (MTC) ने एक निजी होटल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया. जिसमें सोनाली अग्रवाल सीओ मिलक-शाहबाद और डॉ बेबी तबस्सुम असिटेंट प्रोफेसर रज़ा डिग्री कॉलेज मुख्य अतिथि रही.
इस मौके पर MTC के बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम पेश किए इसके अलावा बच्चों ने नाटक भी प्रस्तुत किये जिसको कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब सराहा और होसला अफ़ज़ाई भी की. वहीं मुख्य अतिथि ने इंस्टीट्यूट के टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया और सम्बोधित भी किया जिसमें जीवन मे ऊंचाइयां हासिल करने के ज़रूरी टिप्स भी दिए।
इस मौके पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शुऐब खान के अलावा जावेद खान, दिल्लन खान भारत के अलावा कई समाजसेवी एंव अहम शक़सीयते और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। अंत में इंस्टीट्यूट डायरेक्टर मोहम्मद शुऐब खा ने सभी का शुक्रिया भी अदा किया.