केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिये बगैर मंगलवार को कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर दहशत और भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे है जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।

नकवी ने एक जन चौपाल में कहा कि एनआरसी (NRC) को लेकर भ्रम और भय का माहौल पैदा करने वाले तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। हकीकत में किसी भी भारतीय की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है। उन्होने कहा कि अवैध घुसपैठियों की पहचान प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा, लोगों को अपनी नागरिकता प्रमाणित करने के पर्याप्त मौके मिलेंगे।

उन्होने कहा कि दुःख की बात है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्त्व एनआरसी (NRC) को लेकर ‘भ्रम और भय’ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की साजिशों से हमें होशियार रहना चाहिए। देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए और अवैध घुसपैठियों की पहचान की जानी चाहिए।

श्री नकवी ने कहा कि कोई भी देश अवैध घुसपैठियों के जनसँख्या विस्फोट को नजरअंदाज नहीं कर सकता। 2013 से उच्चतम न्यायालय के आदेश और निगरानी में यह प्रक्रिया चल रही है। एनआरसी की समस्त प्रक्रिया तय पैमानों के आधार पर हो रही है। इस पर ‘सांप्रदायिक सियासत’ ठीक नहीं है, यह शुद्ध रूप से राष्ट्रीय हितों से जुडी प्रक्रिया है।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले अमित शाह ने बंगाल में अपने एक भाषण में कहा था कि बाहर से आए हुए सारे हिन्दू सिख इसाई बोद्ध सबके सब शरणार्थी हैं वो एनआरसी को लेकर देश से बहार नहीं जाएंगे लेकिन कोई भी घुस्पेटिया देश में नहीं रहेगा उसको फ़ौरन बहार किया जाएगा, अमित शाह की इस बार से देश में एक बहस छिड़ गई थी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here