मुसलमानो को विपक्षी दलों की साज़िशों से होशियार रहने की है ज़रूरत:गिरीश
कुछ स्वार्थी तत्त्व “भ्रम और भय”का माहौल बनाने की कर रहे हैं कोशिश।
मंच ने भारतीय मुसलमानों को सही संदेश देने के लिये उत्साह प्रतिबद्धता और समर्पण दिखाया है:हाजी ज़हीर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का शाहबाद में हुआ कार्यक्रम।
रामपुर/शाहाबाद: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा शाहबाद में आयोजित कार्यक्रम का आरम्भ कुराने पाक और समापन राष्ट्रगान से किया गया।कार्यक्रम में सभी से भाई चारे और इन्सानियत से रहने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल ने कहा कि मुसलमानो को विपक्षी दलों की साज़िशों से होशियार रहने की ज़रूरत है।विपक्षी दल हमेशा से बीजेपी का मुस्लिम विरोधी चेहरा दिखाते आ रहे हैं जबकि मोदी सरकार ने मुसलमानों के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं वो इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया।कुछ स्वार्थी तत्त्व “भ्रम और भय”का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।इस तरह की साजिशों से हमें होशियार रहना चाहिए।उन्होंने इस्लाम से वतन से मोहब्बत के बारे में बताया।कहा यह नबी की मशहूर हदीस है जो इस्लाम में वतन का मक़ाम दर्शाती है कि देश सबसे पहले है।हम सभी को अपने वतन से मुहब्बत करना चाहिए।मुस्लमानो को अपने हुकमरानो की इज़्ज़त करनी चाहिए ‘अल्लाह ने खुद कुरान में फरमाया है कि अल्लाह जमीन पर फसाद और बिगाड़ पैदा करने वालों को हरगिज पसंद नहीं करता है।साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की राम मंदिर के लिये धन संग्रह अभियान में भाग लेने और मुस्लिम समुदाय से योगदान एकत्रित करें।विभिन्न धर्मों एंव सम्प्रदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी भारतीय अपने धर्म जाति और पंथ के बावजूद एक व्यक्ति हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए हमें धन एकत्रित में भाग लेना चाहिए और नये भारत की सकारात्मक तस्वीर बनाने में सहयोग करना चाहिए और अच्छे भारत के सच्चे भारतीय बनने का प्रयास करना चाहिए।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक ज़हीर अहमद ने कहा कि मंच के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार भारतीय मुसलमानों को सही संदेश देने के लिये उत्साह प्रतिबद्धता और समर्पण दिखाया है वह सराहनीय हैं।तथा नकारात्मक को सकारात्मक में बदलने के लिये कठिन चुनौतियों का सामना किया है और आलोचनाओं की परवाह किए बग़ैर अपने कार्य को जारी रखा।और अपील की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।हम एक अनुकूल स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं और अपने मिशन में सफल होंगे।
इस मौक़े पर समाज में उत्कर्ष कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक हाजी ज़हीर अहमद और संचालन फैसल मुमताज़ ने किया।
इस मौक़े पर बीजेपी क्षेत्रीय मंत्री शाह आलम,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा,फैसल मुमताज़,दिनेश सक्सैना आदि मौजूद रहे।