एमआईएमटी क्रिकेट टूर्नामेंट में केजीएन ने 53 रन से मैच जीतकर किया अगले दौर में प्रवेश।
मोहसिन रईस आलराउंड परफार्मेंस पर बने मैन ऑफ द मैच।
रामपुर(मुजाहिद खान) आईडीए स्पोर्ट्स अकैडमी की ओर से कराए जा रहे एमआइएमटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच केजीएन और सुपर रॉकर्स के बीच खेला गया। जिसमें केजीएन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 258 रन बनाए जिसमें मुदस्सिर ने 80(95) गेंदों में मोहसिन रईस ने 41(9)गेंदों में बनाए। जमाल और शोएब ने एक-एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर रॉकर्स 205 रन पर ढेर हो गई।जिसमें जुल्फिकार ने 96 रन बनाए और शमशाद ने 21 रन का योगदान दिया। जबकि मोहसिन ने तीन तथा फैजी ने दो विकेट लिए और केजीएन ने 53 रन से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।आज के मैच के अंपायर लकी पाठक तथा मोहम्मद उमर रहे और स्कोरिंग मोहम्मद उज़ैर ने की। इसके साथ ही सेंट मैरी स्कूल के फिज़िकल टीचर जीबी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इसके साथ ही एमआईएमटी ट्रॉफी सेक्रेटरी मोहम्मद वकार ने बताया कि कल का मैच वेलिंगटन क्लब और एके क्लब के बीच आई डी ए स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला जाएगा।